पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने गेल इंडिया के‘‘सक्षम फिट इंडिया वाॅकेथाॅन’’ में चले शहरवासी

उज्जैन। गेल सक्षम फिट इंडिया वाॅकेथाॅन’’-2020 में बेहतर स्वास्थ्य, ईंधन और पर्यावरण संरक्षण के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय के तत्वाधान में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) की पहल पर गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा जागृति अभियान,‘‘सक्षम फिट इंडिया वाॅकेथाॅन’’ (संरक्षण क्षमता महोत्सव 2020) के तहत 3 किलोमीटर, वाॅकथाॅन का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत सुुुबह 08ः30 बजे शासकीय पाॅलिटेकनिक महाविद्यालय, उज्जैन मे गेल ‘‘सक्षम फिट इंडियाका अति उत्साह एवं सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे लगभग 1200 से अधिक प्रतिभागियों, जिसमे पुरूष, महिला, बच्चे और अन्य गणमान्य नागरिको द्वारा भाग लेते हुए 3 किलोमीटर पैदल चल कर पर्यावरण सरक्षण का प्रचार किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन नगर पालिका निगम आयुक्त  ऋषि गर्ग, कार्यकारी निदेशक (उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड) थे। उनके साथ मंच पर डाॅ. आर.सी. गुप्ता, प्राचार्य शासकीय पाॅलिटेकनिक महाविद्यालय, उज्जैन गैल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक   राजू मसने एवं गेल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।मुख्य अतिथि ने ईंधन और पर्यावरण के संरक्षण हेतु शपथ दिलायी एवं हरी झंडी दिखा कर ‘सक्षम फिट इंडिया वाॅकेथाॅन’’ 2020 की शुरूआत कराई।