बीआरटीएस पर एलिवेटेड कॉरिडोर को तैयार किए जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए वर्तमान में 11 एजेंसियाें ने रुचि दिखाई है। इन सभी के पेपर वर्क चल रहे हैं। इसके बाद फाइनल चेकिंग होगी और सप्ताहभर बाद भोपाल मुख्यालय से तय हो जाएगा कि कौन सी एजेंसी इसका काम करेगी। इसे लेकर पिछले दिनों भोपाल में पीडब्ल्यूडी मंत्री के साथ अफसरों की बैठक भी हो चुकी है। गौरतलब है कि एलिवेटेड कॉरिडोर में विजयनगर से नवलखा की ओर जाने के दौरान तीन भुजाएं बनाई जानी हैं। इसमें से एक दायीं अाेर और दो भुजाएं बाईं ओर बनाई जाएगी।
प्रेस कॉम्प्लेक्स के सामने से नवलखा चौराहे के पास तक बीआरटीएस पर बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए तेजी से काम चल रहा है। पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने इसे लेकर अफसरों को साफ कहा है कि वे एलिवेटेड कॉरिडोर के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। इस कॉरिडोर में एक भुजा पलासिया चौराहे की ओर उतरेगी। इसके बाद दूसरी भुजा गीताभवन चौराहे से ढक्कनवाला कुआं की ओर और तीसरी भुजा कृषि कॉलेज की ओर उतारी जानी है।
का अति उत्साह एवं सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे लगभग 1200 से अधिक प्रतिभागियों, जिसमे पुरूष, महिला, बच्चे और अन्य गणमान्य नागरिको द्वारा भाग लेते हुए 3 किलोमीटर पैदल चल कर पर्यावरण सरक्षण का प्रचार किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन नगर पालिका निगम आयुक्त ऋषि गर्ग, कार्यकारी निदेशक (उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड) थे। उनके साथ मंच पर डाॅ. आर.सी. गुप्ता, प्राचार्य शासकीय पाॅलिटेकनिक महाविद्यालय, उज्जैन गैल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक राजू मसने एवं गेल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।मुख्य अतिथि ने ईंधन और पर्यावरण के संरक्षण हेतु शपथ दिलायी एवं हरी झंडी दिखा कर ‘सक्षम फिट इंडिया वाॅकेथाॅन’’ 2020 की शुरूआत कराई।