अब बदलेगा प्रिंट मीडिया का स्वरूप, सभी न्यूज पेपर हो सकेंगे गूगल Navlekha के ज़रिए ऑनलाइन

गूगल नवलेखा ने एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करके दिया है जिसमे भारत देश के सभी संपादक अपनी न्यूज़ ऑनलाइन डाल  सके और अपनी अपनी भाषा में न्यूज़ पब्लिश कर सकें इसी के बारे में बताने के लिए दिल्ली से आयी girija  मैडम के द्वारा प्रोग्राम को आगे बढ़ाया गया और सभी को बताया गया की गूगल नवलेखा काम कैसे करता है और किया जाता है इस प्रोग्राम में बताया गया की किस तरह से आप अपनी न्यूज़ को डाले किस तरह से अपने न्यूज़ को शेयर करें गूगल कैसे आपकी मदद करता है इन सभी बातों को अच्छे समझाने के लिए ही यह प्रोग्राम गूगल नवलेखा करती है | गूगल नवलेखा जो वेबसाइट सारे पब्लिशर्स को जो बना के देती है इसका कोई चार्ज नहीं लेती है यह हमारे देश की भाषा को बढ़ावा देने के लिया किया गया है जिससे देश  का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा न्यूज़ ऑनलाइन पढ़ सके |