मंत्री वर्मा का शिवराज पर हमला, वे नाैटंकीबाज और भाषणवीर, इसलिए जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर किया

इंदौर. मध्य प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नाैटंकीबाज और भाषणवीर बताया। भाषणों से परेशान होकर ही जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया। उनका आरोप है कि इंदौर–इच्छापुर रोड के मामले में शिवराज जनता से झूठ बोल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने हनीट्रैप कांड भाजपा के समय से में होना बताते हुए सिंहस्थ घोटाले का भी जिक्र किया। इस मामले में कई एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही। 


इंदौर–इच्छापुर रोड मामले को लेकर वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार जुलाई में ही केंद्र के सड़क परिवहन मंत्रालय को सहमति दे चुकी है। हाईवे के हस्तांतरण के लिए केन्द्रीय भू-तल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को 24 जुलाई को पत्र के माध्यम से राज्य सरकार की सहमति दी जा चुकी है। इसके बाद भी केंद्र की और से मार्ग को लेकर कोई गतिविधि नहीं चल रही है। राज्य सरकार ने अब तक 201 किमी में से 161 किमी में नवीनीकरण कार्य करवाया है। बची सड़क पर काम चल रहा है। इसके लिए सरकार अब तक 32.03 करोड़ की राशि खर्च कर चुकी है और 14.25 करोड़ रुपए की राशि से निर्माण जारी है।


एलआईजी से नौलखा तक एलीवेटेड कॉरिडोर का काम जल्द शुरू होगा
वर्मा ने कहा कि जल्द ही शहर में एलआईजी से नौलखा तक एलीवेटेड कॉरिडोर का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके बनने से जनता को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। यह प्रोजेक्ट इंदौरवासियों की एक लंबित मांग है और मेरा भी यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण कार्य जल्दी शुरू हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 दिसंबर को ऑनलाइन निविदा बुलाई गई है और फरवरी से काम शुरू करने का प्रयास है। 272 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कॉरिडोर में तीन अतिरिक्त भुजाएं होंगी, पहली गिटार चौराहे से साकेत नगर की और, दूसरी गीता भवन चौराहे से ढक्कनवाला कुआं और मधुमिलन की और तथा तीसरी भुजा शिवाजी वाटिका से कृषि महाविद्यालय पिपन्याहाना की और निकलेगी।