थाना प्रभारी ने रिश्वत लेकर कब्जा हटाने की ली जिम्मेदारी, जनसुनवाई मे की शिकायत

थाना प्रभारी ने रिश्वत लेकर कब्जा हटाने का लिया जिम्मा, जनसुनवाई में की शिकायत
उज्जैन। ग्राम भंडारिया खाल रंजीत हनुमान रोड निवासी बाबूलाल पिता रामसिंह उम्र ६६ वर्ष से एक एग्रीमेंट पर अंगूठा लगवाया। जब इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई तो वहाँ से उसे बाहर निकाल दिया गया।
२२ अक्टूबर को जनसुनवाई में जालसाजी का शिकार हुआ ६६ वर्षीय गरीब किसान बाबूलाल पिता रामसिंह ग्राम भंडारिया खाल रंजीत हनुमान रोड निवासी ने एक लिखित शिकायत की कि भैरवगढ़ थाना प्रभारी पर विरोधी पक्ष द्वारा हजारों की रिश्वत लेकर जमीन से कब्जा हटाने व थाना भैरवगढ़ के पुलिसकर्मियों द्वारा धमकाकर एग्रीमेंट पर जबर्दस्ती बुजुर्ग किसान बाबूलाल से अंगूठा लगवाया गया। जब इसकी शिकायत भैरवगढ़ थाने पर थाना प्रभारी से की और प्रकरण दर्ज कराने के लिए कहा तो भैरवगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा किसान के साथ मारपीट कर धक्के मारकर थाने से बाहर निकाल दिया। भैरवगढ़ थाने में विरोधी पक्ष से जो लेनदेन हुआ है उसका वीडियो किसान के पास सुरक्षित है। समय आने पर वरिष्ठ अधिकारियों व न्यायालय में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसे लेकर जनसुनवाई में भी शिकायत की गई।