श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज ने 200 युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जिसमें 20 रिश्ते ते हुए।

उज्जैन- शरद पूर्णिमा पर पिपली नाका चौराहा विष्णु वाटिका पर उज्जैन श्रीविश्वकर्मा पांचाल समाज द्वारा रविवार को युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज ने इस परिचय सम्मेलन डिस्पोजल फ्री रखा सभी आयोजक समिति ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया। समाज के अध्यक्ष देवनारायण जी पांचाल परिचय सम्मेलन अध्यक्ष कांतिलाल पांचाल युवा मंच अध्यक्ष विशाल पांचाल व महिला अध्यक्ष रेखा पांचाल ने बताया इस परिचय सम्मेलन में तीन प्रदेशों मध्यप्रदेश के साथ  गुजरात, महाराष्ट्र व राजस्थान से 200 युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन करवाया था। सभी युवक-युवतियों ने मंच के माध्यम से अच्छा जीवनसाथी चयन के लिए अपना परिचय दिया। ओर कार्यक्रम के दौरान सम्मेलन में ही 20 रिश्ते हो गए स्वागत भाषण परिचय सम्मेलन अध्यक्ष कांतिलाल पांचाल ने दिया साथ ही युवा मंच अध्यक्ष विशाल पांचाल ने सभी समाज जन से स्वच्छता का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के संचालक व समाज के सचिव अरुण पांचाल ने बताया सम्मेलन में आए युवक-युवतियों ने नौकरी बिजनेस के अलावा युवतियों ने संयुक्त परिवार में रहने की इच्छा जताई और समाज के सभी सक्रिय  सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। जिसमें संयोजक हेमंत पांचाल ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार की शुरुआत की। जिसमें संरक्षक गोवर्धनलाल पांचाल व विराट संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांचाल ने भी मार्गदर्शन दिया यह जानकारी अरुण पांचाल द्वारा दी गई