मोतीबाग से मोटरसाइकिल चोरी

उज्जैन- कल मोतीबाग कालोनी से चार-पांच चोरो ने मिलकर दिन दहाडे मोटरसाइकिल चोरी की। मोतीबाग से शान्तिलाल पांचाल  की मोटरसाइकिल क्रमांक MP 13 ER 3933 होन्डा साइन सीबी चोरी हुई।
जो वहा के स्थानी प्रेमनारायण मालवीय के घर पर फर्नीचर का कार्य कर रहे थे। मोटरसाइकिल 12:45 से 01:25 के बीच चोरी हुई । सीसीटीवी फुटेज मे चार से पांच चोर मोटरसाइकिल चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन सीसीटीवी केमरा दूर होने के कारण स्पष्ट नही दिखाई दे रहा है नानाखेडा पुलिस अगर आसपास  की सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मोटरसाइकिल चोर की बहुत बडी गेंग पकडा सकती है। एक मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए चार से पांच लोग दो मोटरसाइकिल लेकर चोरी करने आए थे। लगता है चोरो की बहुत बडी गेंग है।